अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक- 09.10.2024 को यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा दरबान सिंह मेहता द्वारा मय ट्रैफिक पुलिस टीम कानि0 रवि शंकर राणा, कानि0 सूरज कुमार के टैक्सी स्टेण्ड अल्मोड़ा में चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक स्कूटी चालक बिना हेलमेट और खतरनाक तरीके से ड्राईविंग करते हुए आ रहा था। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो बिना रुके स्कूटी को भगा ले गया। जिसे थोड़ी दूरी पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। चेक करने पर स्कूटी चालक बिना डीएल के वाहन चलाता पाया गया। जिसके बाद वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। साथ ही स्कूटी को सीज किया गया।