अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को लेकर आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया।
की कार्यवाही की मांग
इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की। जिस पर वक्ताओं ने कहा कि युवा सालों से मेहनत कर परीक्षाओं की तैयारियां करता है। लेकिन बार-बार पेपर लीक प्रकरण से युवा हताश है। उन्होंने कहा कि अब नीट पेपर लीक प्रकरण से युवाओं में आक्रोश है। वहीं युवा इसके बाद से निराश है। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में देश के अंदर बड़े घोटालेबाजो को नेटवर्क चल रहा है। जिसके विरोध में देश के युवा सड़कों पर हैं।
की जाए जांच
वक्ताओं ने मांग करते हुए शीघ्र पेपर लीक प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रहें मौजूद
इस मौके पर यूथ विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी, दिव्यांश कनवाल, दीपक भट्ट, अमित भट्ट, देवराज ठाकुर, सुरज सिंह, शादाब कुरैशी, मुकेश बिष्ट, दीपक सिंह, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।