अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था की ओर से आयोजित दो दिवसीय होलिकोत्सव का समापन हो गया है। पलटन बाजार स्थित सिद्ध बाबा नौला से नंदादेवी मंदिर तक भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकला। जुलूस में शामिल महिलाओं ने खूब अबीर गुलाल उड़ाया। इस दौरान महिलाएं होली गीत गाते और नृत्य करते हुए चल रही थी।
सांस्कृतिक जुलूस में भवाली की टीम प्रथम स्थान पर रही। जुलूस देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही।
सांस्कृतिक जुलूस अल्मोड़ा नगर होते हुए नंदा देवी पहुंचा:
सांस्कृतिक जुलूस का शुभारंभ मुख्य अतिथि शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक जुलूस नगर के गंगोला मोहल्ला, जौहरी बाजार, रघुनाथ मंदिर, कहचरी बाजार, कारखाना बाजार, बाटा चौक, लोहा शेर, लाला बाजार होते हुए नंदादेवी मंदिर पहुंचा, जहां महिला होल्यारों ने मंदिर की परिक्रमा की और इसके बाद होलिकोत्सव शुरू हुआ।
महिलाओं ने दी होली की शानदार प्रस्तुति:
महिलाओं होल्यारों ने तुम सिद्ध करो महाराज होली के दिनन में ब्रह्मा, विष्णु, महेश मनाऊ इनको पूंजू आज होली के दिनन में…., आज हमर घर होली आई रे….हां-हां छैला ना खेलो होली…. आदि होली गीतों में माहौल सराबोर कर दिया। प्रतियोगिता में महिला होल्यारों ने स्वांग, नृत्य होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक जुलूस में भवाली की टीम ने मारी बाजी:
महिला कल्याण संस्था की ओर से आयोजित होलीकोत्सव में सांस्कृतिक जुलूस में मां भगवती महिला दल भवाली प्रथम, मां नंदा सुनंदा महिला समिति भवाली द्वितीय, महिला होली टीम हल्द्वानी तृतीय, बागनाथ महिला होली टीम बागेश्वर चतुर्थ स्थान पर रही।
होली प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान पर भवाली की टीम रही:
होली प्रतियोगिता में मां भगवती महिला दल भवाली प्रथम, सुनेराकोट द्वितीय, जाखनदेवी तृतीय, महिला समिति नैनीताल चतुर्थ और जौहार कॉलोनी तृतीय स्थान पर रही।
विजेता टीमों को दिया गया पुरस्कार:
संस्था की ओर से सांस्कृतिक जुलूस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को क्रमश तीन हजार, दो हजार और एक-एक हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिये गये है। वहीं अन्य प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के नवनिर्वाचित विधायक रहे:
यहां प्रतियोगिता से पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने किया।
जगह-जगह किया गया जलपान का आयोजन:
अल्मोड़ा में होलिकोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक जुलूस का बाजार में शामिल महिलाओं के लिए हर वर्ष की तरह ही विक्टोरियां क्लब व धर्म जागरण अल्मोड़ा की ओर से थाना बाजार में जलपान की व्यवस्था की गई। यहां नगर व्यापार मंडल के पूर्व सचिव मनोज सिंह पवार, अरविंद जोशी, सुधांशु साह, शास्त्री राजेश जोशी, सूरज वाणी, सुनील यादव समेत कई लोगों मौजूद रहे। नगर व्यापार मंडल द्वारा भी कचहरी बाजार में सांस्कृतिक जुलूस के लिये जलपान की व्यवस्था की गई।
ये रहे मौजूद:
महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, सचिव पुष्पा सती, आशा कर्नाटक, अनीता रावत, आशा रावत, सुनैना मेहरा, मीता उपाध्याय, चंद्रा अग्रवाल, लता पंत, अदिति पांडे, आशा पांडे, आशा पंत, आशा कर्नाटक, सरला बिष्ट, अुनराधा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, ममता साह, मंजू जोशी, गीता साह, अनीता रावत मौजूद रहे।