अल्मोड़ा: एमएससी में सीटें वृद्धि की मांग को लेकर एबीवीपी मुखर

सोबन सिंह जीना परिसर में स्नातकोत्तर की कक्षाओं में सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुखर हो गया है। संगठन से जुड़े छात्रनेताओं ने अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। जल्द स्नातकोत्तर कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

कई छात्र अभी भी प्रवेश प्रक्रिया से वंछित है

   ज्ञापन में छात्रनेताओं ने कहा कि वर्तमान सत्र में स्नातकोत्तर में प्रवेश हो रहे है। लेकिन बीएससी भौतिकी विज्ञान समेत अन्य विषयों में सीटों की कम उपलब्धता के कारण कई छात्र अभी भी प्रवेश प्रक्रिया से वंछित है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंप सीटों की समस्या को लेकर अवगत कराया गया था, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे छात्रों के समक्ष अपने भविष्य का संकट पैदा हो गया है।

जल्द से जल्द स्नातकोत्तर में सीटे बढ़ाई जानी चाहिए

कहा कि छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द स्नातकोत्तर में सीटे बढ़ाई जानी चाहिए। जिससे छात्रों वंछित छात्रों को प्रवेश मिल सके। दस दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर छात्र नेताओं ने उग्र आंदोलन बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विवि और कॉलेज प्रशासन की होगी।

मौजूद लोग

यहां ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक कृष्णा नेगी, वरूण कपकोटी, पंकज बोरा, भारतेंदु कांडपाल, रोहित समेत कई छात्र मौजूद रहे।