अल्मोड़ा: मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में 12 अभियुक्तों की जमानत याचिका स्वीकार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है यहां अल्मोड़ा के भतरौजखान में मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में जिला सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने 12 अभियुक्तों की जमानत याचिका स्वीकार की है।

पुलिस ने 14 अभियुक्तों को किया था गिरफ्तार

30 अगस्त को भतरौंजखान में पुलिस ने शराब के ठेके में सेल्समैन के साथ मारपीट व हत्या के प्रयास मामले में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। जिसमें 12 अभियुक्तों ने न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी।

भतरौजखान में बीते 30 अगस्त को ठेके व सेल्समैन के बीच हुआ था विवाद

अधिवक्ता राजेश रौतेला ने बताया कि बीते 30 अगस्त की रात भतरौंजखान ठेके में स्थानीय लोगों और सेल्समैन के बीच विवाद हो गया था। लोगों का आरोप था कि सेल्समैन क्षेत्र में शराब तस्करी में संलिप्त है। इस पर शराब की दुकान में तोड़फोड़ भी हुई थी।

न्यायालय ने 12 अभियुक्तों की जमानत याचिका स्वीकार की

सेल्समैन ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसके बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य का परिसीलन कर न्यायालय ने 12 अभियुक्तों की जमानत याचिका स्वीकार की।