अल्मोड़ा: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने पाक्सो एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।अल्मोड़ा में भैंसियाछाना ब्लाक के एक गांव में मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग से दुष्कर्म करने की घटना का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धौलछीना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें बताया कि गुरुवार को वो अपनी जेठानी के वहां अपने पति के साथ मांगलिक कार्य में शामिल होने गई थी। जिसमें गांव के अन्य लोग भी थे। जिस पर वह अपनी नाबालिग पुत्री जो मानसिक और शाररिक तौर पर अस्वस्थ है, ना बोल सकती है और ना ही कुछ समझ सकती है, उसे एक कमरे में रखकर बाहर से ताला लगाकर गए थे। महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो शाम को वापस लौटे तो कमरे का दरवाजा टूटा था। वहीं कमरे के अंदर बगल गांव का एक युवक था। मेरी पुत्री के कपड़े उतरे हुए थे।हल्ला करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। जिसके बाद गांव के कई अन्य लोग भी वहां एकत्र हो गए।

शुरू की जांच

उन्होंने पुलिस से मामले में आरोपित के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।