अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग से एक मामला सामने आया है। यहां हवालबाग विकासखंड के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है।
जांच में नाबालिग गर्भवती
मिली जानकारी के अनुसार तहसील अल्मोड़ा के क्षेत्र निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग की 13 सितंबर को अचानक तबियत बिगड़ी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच में नाबालिग छह माह की गर्भवती मिली। जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार दवा के सेवन पर छह माह का भ्रूण गर्भ में मरा हुआ मिला।
मुकदमा दर्ज
इस संबंध में नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं नाबालिग का उपचार चल रहा है। स्थिति खतरे से बाहर है।