अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे में फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन बेचने का मामला सामने आया है।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार स्याल्दे के ऐराड़ी बिष्ट गुमटी निवासी दीवान सिंह मेहरा ने न्यायालय में वाद दायर किया। जिसमें बताया कि वह जून 2023 में दिल्ली से गांव लौटा। जिस पर उन्हें जानकारी मिली कि गांव के ही दो सगे भाई इंद्र सिंह और चंद्र सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सीमा जिंदल निवासी टैगालाइन रामनगर, अल्पना रावत और अनुपमा रावत निवासी मनराल टनोला सल्ट को उसकी पैतृक जमीन बेच दी। इस मामले में पूछने पर आरोपियों ने उसे धमकाया और कुछ भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि न्याय के लिए उसने पुलिस- प्रशासन के चक्कर काटे, लेकिन राहत नहीं मिली। जिसके बाद वह न्यायालय की शरण में आए।
मामले की जांच शुरू
जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट भिकियासैंण ने मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस को पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।