अल्मोड़ा: जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस में दी तहरीर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

जानें क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के भंवरी निवासी चंदन सिह बिष्ट ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। जिसमें बताया है कि गांव निवासी प्रमोद भंडारी उन पर एसिड डाल कर जाने से मारने की धमकी दे रहा है। इसके अलावा आरोपित ने बीते 16 नवंबर को दुकान के सामने गाली गलौज की। जिसके बाद डर के चलते वो दुकान बंद कर चले गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने एक माह पूर्व भी उनकी कार को नुक़सान पंहुचाया। तब माफी नामा एवं कार की क्षति पूर्ती के बाद मामला निपटाया गया। लेकिन इसके बाद भी आरोपित बार-बार उनका उत्पीड़न कर रहा है। पीड़ित ने कहा कि उनकी पुरानी लकडी से निर्मित दुकान है, आरोपित कभी भी उसमें आगजनी कर सकता है।

पुलिस कर रही जांच

जिस पर पीड़ित ने मामले में पुलिस में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।