अल्मोड़ा: उपलब्धि: वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंकित ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल, ऐसा करने वाले बनें पहले भारतीय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के अंकित मेर ने इतिहास रचा है।

इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार इस चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। जिसमें वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप अंडर-21 में अंकित मेर का पहला मुकाबला तुर्की के कान येलालदी को पहले राउंड में 2-5 और दूसरे राउंड में 0-2 से हराया। इसें बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में अंकित ने वर्ल्ड चैंपियन साउथ कोरिया के सियो ईउन-सु को 2-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में अंकित मेर ने स्पेन के अंकित मेर बनाम जेवियर ओटेरो को 2-0 से हराया। चौथे मुकाबले यानी सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ह्रिस्तीयन जॉर्जिएव को 2-0 से हराकर फाइट जीती। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें मिश्र के मोआताज बेलाह असेम से हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस उपलब्धि पर लोगों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

जताई खुशी

अंकित मेर मूल रूप से अल्मोड़ा के मेरगांव निवासी हैं और वर्तमान में विकास भवन के पास रहते हैं। उनके पिता प्रताप सिंह मेर डीएम कोर्ट में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। अंकित की इस उपलब्धि पर एसएसजे परिसर के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष विनय कनवाल, ग्राम प्रधान खत्याड़ी कमला कनवाल, विशाल कनवाल, हिमांशु कनवाल, कमलेश सिंह चुफाल आदि ने खुशी जताई है।

पहले में जीते है कई मेडल

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप पुडुचेरी 2022 – गोल्ड मेडल जीता।  सीनियर नेशनल चैंपियनशिप पुडुचेरी 2024 – गोल्ड मेडल जीता। 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड 2025 – गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रेल्स नासिक महाराष्ट्र 2025 – गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप वूशी चीन 2025 में अलदाउद जाफर जॉर्डन से हारे। U-21 वर्ल्ड चैंपियनशिप सिलेक्शन ट्रेल्स सिरसा हरियाणा – गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप केन्या 2025 -सिल्वर मेडल (वर्ल्ड चैंपियन यूनसु सेओ कोरिया को हराया) अब अंकित मेरे नए वर्ल्ड चैंपियन हैं।