अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के पर्वतारोही राकेश पंत ने जिले का नाम रोशन किया है।
अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो फतह किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो फतह किया है। बताया है कि राकेश ने 14 सदस्यीय दल ट्रेक द हिमालयाज का नेतृत्व करते हुए आठ दिनों में यह अभियान पूरा किया। राकेश ने 14 से 21 जनवरी तक अफ्रीका के सबसे ऊंचे 19 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित किलिमंजारो को फतह किया है। उनकी इस उपलब्धि पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।