अल्मोड़ा: अभिनेत्री रूप दुर्गापाल की मतदाताओं से अपील, लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर बनें भागीदार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।  

अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने की यह अपील

इस क्रम में जिला आइकन स्वीप अल्मोड़ा एवं बॉलीवुड अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि मताधिकार एक शक्तिशाली अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने जनपद के युवाओं से भी अपील की है कि यदि आप 18 वर्ष के हैं तथा अभी तक वोट नहीं बनवाया है तो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हैं अथवा अपने बीएलओ के माध्यम से भी अपना वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।