अल्मोड़ा: शहीद कैप्टन बहादुर कैड़ा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ताकुला में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए पढ़ाई के प्रति अपनी रूचि जागृत करने का किया गया आग्रह

शहीद कैप्टन बहादुर कैड़ा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज विकासखंड ताकुला जनपद अल्मोड़ा में प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

शिक्षक अनुपात और विषय संयोजन पर विस्तार से हुई चर्चा

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा अम्बा दत्त बलोदी, प्रभारी प्रवेशोत्सव, विकासखंड ताकुला, ने नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए पढ़ाई के प्रति अपनी रूचि जागृत करने को कहा, साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए अपने गांव के लोगों को भी प्रोत्साहित करने को कहा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ताकुला  विनय कुमार आर्य ने अभिभावकों से अपने पाल्यों को पढ़ाई का माहौल देने की बात कही, ब्लॉक मेंटर डायट प्रवक्ता डॉ. बी.सी. पांडे ने सभी नव प्रवेशी बच्चों को परिश्रम करने के लिए कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य सी.के. तिवारी ने सरकारी विद्यालयों में छात्र/ छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में बताया और विद्यालय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। सी.बी.एस.ई.स्कूल कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार चौधरी,ने सी.बी.एस.ई.के मानकानुसार छात्र शिक्षक अनुपात और विषय संयोजन पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ शंकर सिंह भैसोड़ा, बलवंत गैड़ा, गिरीश लाल, नवीन सनवाल, रमेश दोसाद, मीता खन्ना, ललित तिवारी, नसरीन, गीता रिया  संघ शंकरसिंह गीता आर्या पी.टी.ए. एवं एस.एम.सी. अध्यक्ष रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन हुकुम सिंह पल्याल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य पल्यूड़ा सोमेश्वर ने किया।