अल्मोड़ा में दूसरी काउंसलिंग के साथ ही मेडिकल कॉलेज में अब आल इंडिया कोटे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
5 मार्च तक प्रवेश रहेंगे जारी:
बुधवार को राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश का खाता खुलने के साथ दो छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश लिया। अब पांच मार्च तक प्रवेश जारी रहेंगे। इसके बाद फिर राज्य कोटे की बची सीटों में दूसरी काउंसलिंग में प्रदेश के प्रवेशार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। 10 मार्च तक दोनों कोटों की कुल 100 सीटों पर शत प्रतिशत प्रवेश होने की उम्मीद है।
एमबीबीएस की 100 सीटों को मिली मान्यता:
मेडिकल कॉलेज को इसी साल नेशनल मेडिकल काउंसिल से प्रथम एलओपी में एमबीबीएस की 100 सीटों को मान्यता मिली थी। इसमें 85 सीटें राज्य और 15 सीटें आल इंडिया कोटे की थी। फरवरी पहले पखवाड़े में राज्य स्तर के 75 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई।
10 मार्च से पहले राज्य कोटे की बची सीटों में भी छात्रों को दिया जाएगा प्रवेश:
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 76 प्रवेशार्थियों ने कॉलेज में प्रवेश लिया। 15 फरवरी से कॉलेज में कक्षाएं संचालित हुई। लेकिन फिलहाल पहली काउंसलिंग में आल इंडिया कोटे से प्रवेश के लिए कोई नहीं पहुंचा। दूसरी काउंसलिंग में राज्य कोटे की बची नौ और आल इंडिया की 15 सीटों पर प्रवेश होना था। इधर बुधवार से आल इंडिया कोटे से प्रवेश प्रक्रिया शुरु हुई। कॉलेज प्रशासन को प्रवेश के लिए 15 प्रवेशार्थिों की सूची मिल गई। पहले दिन दिल्ली से पहुंचे दो छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश लिया। अब पांच मार्च तक अन्य आठ छात्र भी प्रवेश लेंगे। 10 मार्च से पहले राज्य कोटे की बची सीटों में भी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग अभी शुरू नहीं हुई है:
अल्मोड़ा के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की राज्य कोटे से प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग अभी शुरू नहीं हुई। लेकिन एक छात्र ने कॉलेज छोड़ दिया। किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश की राह आसान होने पर छात्र ने यहां की सींट छोड़ दी। पूर्व में 76 छात्रों को प्रवेश दिया गया था। अब कालेज में राज्य कोटे 75 छात्र हैं।