अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अल्मोड़ा की रानीधारा सड़क के सुधारीकरण की मांग की है।
रानीधारा सड़क के सुधारीकरण हेतु भेजा पत्र
इस संबंध में एडवोकेट पन्त ने कहा है कि उन्होंने रानीधारा सड़क के सुधारीकरण के लिए पहले भी कई बार पत्र भेजकर अनुरोध किया है व इसके लिए सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी अनुरोध दर्ज कराया है लेकिन अभी तक भी इसका सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। गौरतलब है कि विगत वर्ष विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 04 जनवरी 2022 को इस सड़क के सुधारीकरण कार्य का भूमिपूजन तत्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया था लेकिन उसके बाद फिर सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ।
सड़क के सुधारीकरण का काम हो शीघ्र
एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज उनके अनुरोध पर उन्हें अवगत कराया गया है कि इस सड़क के सुधारीकरण हेतु संशोधित प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है अतः उन्होंने मुख्यमंत्री से पुनः आग्रह किया है कि जनहित में लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा प्रेषित सड़क के सुधारीकरण के आगणन प्रस्ताव की स्वीकृति हेतु शासन के संबंधित सक्षम उच्च प्राधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र इस सड़क के सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया जाय।