अल्मोड़ा: विवाह के बाद वर-वधू ने नगर में छावनी परिषद के स्मृति वन में देवदार के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण के जरिए नवदंपत्ति ने पर्यावरण की रक्षा व संवर्धन का भी संदेश दिया।
देवदार के पौधे लगाकर विवाह की मांगलिक बेला को यादगार बनाया
नगर के छावनी परिषद में कार्यरत कर्मचारी चंद्रभानु राणा का रानीखेत में विवाह संपन्न हुआ। सात फेरे लेने के बाद वर-वधू सीधे छावनी परिषद के स्मृति वन पहुंचे और वहां देवदार के पौधे लगाकर विवाह की मांगलिक बेला को यादगार बनाया। नवदंपत्ति के पर्यावरण के प्रति प्रेम ने सभी पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश प्रसारित किया।
मौजूद लोग
इस मौके पर कैंट बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही बराती और घराती भी मौजूद रहे।