अल्मोड़ा: रोड के मुआवजे के बाद अब जैंगण नदी पर प्रस्तावित मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू, सेराघाटवासियों ने विनय किरौला का जताया आभार


भैसियाछाना ब्लाक में वर्ष 2013 से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सेराघाट कुंज किमोला मोटर मार्ग का निर्माण विगत 8 वर्षों से अभी तक नहीं होने तथा जैंगण नदी पर प्रस्तावित मोटर पुल का निर्माण नहीं हो पाने से क्षेत्रवासियों को लगातार समस्या का सामना कर रहे थे।
क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक एवं 52 अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला के नेतृत्व में शासन प्रशासन पर विगत कई वर्षों से दबाव डाला जा रहा था। इसका सुखद परिणाम यह रहा है कि वर्तमान में जैंगण नदी पर प्रस्तावित मोटर पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।

जताया आभार-

सेराघाट क्षेत्र के निवासी गोकुल सिंह बिष्ट ,कुंदन सिंह बिष्ट समेत समस्त क्षेत्रवासियों ने बताया कि दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को विनय किरौला के नेतृत्व में जैंगण नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने हेतु माननीय जिलाधिकारी महोदय से समस्त क्षेत्रवासी मिले तथा उसके बाद से लगातार किरौला जी के माध्यम से शासन प्रशासन पर दबाव डालते रहे जिसका परिणाम यह रहा कि वर्तमान में इस नदी पर पुल का निर्माण कार्य (90 मीटर) प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि विनय किरौला जी के प्रयासों से ही विगत कुछ दिनों पूर्व सेराघाट कुंज मोटर मार्ग में जमीन के हक धारियों को मुआवजा राशि वितरित की जा रही है इसलिए
समस्त क्षेत्रवासी माननीय जिलाधिकारी महोदय तथा विनय किरौला को धन्यवाद देते हैं तथा उनके आभारी हैं।

यह लोग रहें शामिल-

धन्यवाद देने वाले क्षेत्र वासियों में गोकुल सिंह बिष्ट,कुंदन सिंह बिष्ट,शंभू सिंह बिष्ट,राजेंद्र सिंह,दीवान सिंह,जगदीश सिंह, कमल सिंह,शेर सिंह,पान सिंह,हरीश सिंह,सुरेश शर्मा,हरीश भट्ट,बसंत पांडे,जगदीश राम,विनोद जोशी,हरीश सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह बोहरा,पप्पू कुमार,जोगाराम आर्य,आनंद बिष्ट इत्यादि लोग शामिल रहे।