अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव के साथ बारिश का दौर भी चल रहा है। वहीं बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी मलबा आने से जिले के सात मार्ग बंद रहे। हालांकि इनमें से दो खोल लिए गए थे। बारिश के कारण द्वाराहाट में रिस्कना पुल तिपौला मोटर मार्ग, पारकोट जाख बैनाली मोटर मार्ग, मनियाचौरा भंटी मोटर मार्ग बंद हैं। ताड़ीखेत उनी मोटर मार्ग, बसौली पोखरी नाईढौल मोटर मार्ग, बासुलीसेराा डोटलगांव सड़क पर भी आवाजाही बंद रही। सल्ट क्षेत्र में पिपना मन्हैत मोटर मार्ग पर यातायात बाधित है। जिसमें सोमवार दिन में शहीद मोहन सिंह मार्ग और चोपता लोहना मोटर मार्ग को वाहनों के लिए खोल लिया गया है। मार्ग बंद होने से लोग परेशान है।