पांडेखोला स्थित सीएमओ दफ्तर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है। इससे पूर्व पानी का कनेक्शन भी दो दिन पूर्व काटा गया था। बिजली बिल जमा नहीं करने पर गुरुवार को ऊर्जा निगम ने कार्रवाई की। इधर, मार्च अंतिम दिन कई बिजली कनेक्शन काट दिए इनमें आकाशवाणी भी शामिल हैं।
लंबे समय से बिल जमा नहीं करने पर ऊर्जा निगम ने की कार्रवाई:
ऊर्जा निगम की ओर से 5.30 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली होनी है। इसके सापेक्ष अब तक विभाग की ओर से साढ़े चार करोड़ के करीब वसूली की गई है। वहीं विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन बकायदारों पर कार्रवाई की गई। इसमें खासकर सरकारी विभाग शामिल हैं।
बकाया राशि ना देने पर दोनो विभागों के काटे कनेक्शन:
ऊर्जा निगम की ओर से सीएमओ दफ्तर, आकाशवाणी के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। ऊर्जा निगम के ईई कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास 13 लाख से अधिक का बकाया है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को छोड़कर विभाग के प्रशासनिक भवनों की बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं साथ ही अल्मोड़ा आकाशवाणी का भी बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।
कई अन्य विभागों के भी काटे कनेक्शन:
कन्हैया जी मिश्रा, ईई ऊर्जा निगम ने बताया कि सीएमओ दफ्तर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। कई अन्य सरकारी विभागों के भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। लंबे समय से बिल जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई।