अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद के बीच करार हुआ।
दोनों संस्थानों को शोध कार्यों के साथ नीति निर्माण में मिलेगा लाभ
जिसमें दोनों के बीच शोध और विकास कार्यों के लिए बुधवार को करार हुआ। जिसमें राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान हैदराबाद के महानिदेशक आईएएस डाॅ. जी. नरेंद्र कुमार ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस संबंध में पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. जेसी कुनियाल ने कहा कि इस करार के माध्यम से दोनों संस्थानों को शोध कार्यों के साथ नीति निर्माण में भी लाभ मिलेगा।
यह लोग रहें मौजूद
यहां वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. आईडी भट्ट, संस्थान के हिमाचल क्षेत्रीय केंद्र प्रमुख डॉ. आरके सिंह, डाॅ. सतीश आर्य, महेश सती, अंकित धनै आदि मौजूद रहे।