अल्मोड़ा: AHTU व ऑपरेशन मुक्ति टीम का बालश्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान, लोगों से की यह अपील


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में AHTU व ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा बालश्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान जारी जा रहा है।

दी यह हिदायत

इसी क्रम में आज दिनांक 20.03.2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अल्मोड़ा व ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा पेटशाल, चितई , एन0 टी0 डी0 स्थित होटल, ढाबे की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल, ढाबा मालिकों को अपने कर्मचारियों का सत्यापन कराने तथा कर्मचारियों से सम्बंधित समस्त विवरण पूर्ण करने की हिदायत दी गई। होटल, ढाबा मालिकों को सूचित कराया कि यदि बालश्रम सम्बंधी कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

चलाया अभियान

टीम द्वारा पेटशाल, चितई, एन0 टी0 डी0 क्षेत्र में लोगों को ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बच्चों से बालश्रम न कराने उन्हे शिक्षा ग्रहण हेतु प्रेरित करने के लिए जागरुक किया गया।