अल्मोड़ा: श्री गंगनाथ मन्दिर में अखण्ड रामायण का भंडारे के साथ समापन, रामायण व भजनों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

क्षेत्र पंचायत भकुना सलानी ब्लॉक ताकुला जिला अल्मोड़ा के श्री गंगनाथ मन्दिर परिसर में अखण्ड रामायण कार्यक्रम धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के खण्ड संस्कृति संयोजक आनंद सिंह डंगवाल के सानिध्य में संचालित हुआ।

भजन कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल

इस अवसर पर समस्त स्थानीय महिलाओं में अपार उत्साह दिखा सभी क्षेत्रीय महिलाओं ने  मंदिर में पहुंचकर भजन कीर्तन कर माहौल और भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया ।

श्रद्धालुगण उपस्थित रहे

जिसमें धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के पंडित कैलाश चंद्र लोहनी ‘शास्त्री’, पंडित राजेन्द्र पंत, पंडित विपिन चंद्र जोशी, पंडित जगदीश प्रसाद जोशी, खण्ड संयोजक मोहन सिंह डंगवाल, धर्म रक्षा समिति के महेंद्र सिंह नेगी, मातृशक्ति कमला देवी, उमा देवी, बचुली देवी, दया देवी, दीपा देवी, लीला देवी, जानकी देवी, गीता देवी, हंसी देवी तथा धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं संयोजक मनोज सिंह पवार, संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, जिला सह संयोजक दीप जोशी, शंकर जोशी, अतुल वर्मा, प्रांत संस्कृति संयोजक अरविंद चंद्र जोशी एवं विभाग संयोजक दीपक वर्मा जी सहित समस्त ग्रामसभा के श्रद्धालुगण उपस्थित रहे l