अल्मोड़ा: हवालबाग में अलंकृता ऐपण यूनिट स्थापित, स्वरोजगार से जुड़कर महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग में अलंकृता ऐपण यूनिट स्थापित की गई है।

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की पहल

मिली जानकारी के अनुसार यहां शनिवार को सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने निरीक्षण कर महिलाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूनिट लगाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए नए अवसर प्रदान करना है। कहा कि यूनिट में ऐपण आधारित साड़ियां बनाई जा रही हैं। महिलाएं स्वयं इन साड़ियों को बनाकर उनमें ऐपण से डिजाइन कर रही हैं।