अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति मुखर हो गई है। समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रेडिलॉजिस्ट की तैनाती की मांग की।
जल्द रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई तो लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन को होंगे बाध्य
प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के बेस में रेडियोलॉजिस्ट की सेवा समाप्त होने से बीते चार दिन से मरीज यहां वहां भटक रहे हैं। दूर दराज से अल्ट्रॉसाउंड को पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज खुलने से उम्मीद थी कि लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन यहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शासन प्रशासन मरीजों को अल्ट्रासांउड तक की सुविधा नहीं दे पा रहा है। यहां पहाड़ के लोगों के साथ छलावा है। चेतावनी दी कि जल्द रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई तो लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
मौजूद रहे
यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख पीतांबर पांडे, महेश चंद्र आर्या, आनंद सिंह बगड़वाल, चंद्रमणि भट्ट, भारत रत्न पांडे, शहाबुद्दीन, प्रताप सिंह सत्याल समेत कई लोग मौजूद रहे।