अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी सर्वदलीय संघर्ष समिति

आज जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना दिया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी ने तथा संचालन कांंग्रेस जिला प्रवक्ता दीपांशु पाण्डेय ने किया।

संघर्ष समिति लगातार कर रही है इसका पुरजोर विरोध-

इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि नवम्बर 2017 में जब से प्रदेश सरकार के द्वारा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू किया गया है तबसे संघर्ष समिति लगातार इसका पुरजोर विरोध कर रही है तथा प्रदेश सरकार से इस जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति के आन्दोलन एवं जनता के भारी दबाव में पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की बात तो कही परन्तु अभी तक इसे समाप्त नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि इस जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार आन्दोलनरत है तथा धरने, प्रदर्शन तथा ज्ञापन आदि के माध्यम से लगातार प्रदेश सरकार को चेताने का कार्य कर रही है।

विगत साढ़े चार वर्षों से सरकार से कर रही है मांग-

इस अवसर पर उपपा की आनन्दी वर्मा ने कहा कि इसे सरकार की हठधर्मिता ही कहेंगे कि विगत साढ़े चार वर्षों से संघर्ष समिति और जनता लगातार आन्दोलन के माध्यम से सरकार से मांग कर रही है कि इस जनविरोधी काले कानून को पर्वतीय क्षेत्रों से समाप्त किया जाए पर सरकार लगातार जनता की मांगों को अनसुना कर रही है।

सरकार को जिला विकास प्राधिकरण को करना चाहिए पूर्णतया समाप्त-

समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि प्राधिकरण स्थगित की घोषड़ा तो सरकार ने कर दी परन्तु भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित अधिकार नगरपालिका को नहीं दिए। जिससे जहां एक ओर नगरपालिका की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है वहीं दूसरी ओर जनता में भी असमंजस की स्थिति है कि वे अपने भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कहां से कराए? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को पूर्णतया समाप्त करना चाहिए तथा भवन मानचित्र स्वीकृती सम्बन्धी सभी अधिकार पूर्व की तरह नगरपालिका को देने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक प्रदेश सरकार स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन बदस्तूर जारी रहेगा।

यह लोग रहे उपस्थित-

इस धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,उपपा की आनन्दी वर्मा, एम०सी० काण्डपाल, महेश चन्द्र आर्या,ललित मोहन पन्त,चन्द्रमणि भट्ट, लक्ष्मण सिंह ऐठानी,एन०डी०पाण्डेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।