अल्मोड़ा: वन बीट अधिकारी संघ की बैठक में मानव वन्य जीव संघर्ष से संबंधित तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। वन बीट अधिकारी संघ की ओर से बैठक आयोजित हुई। बैठक में कर्मचारियों की कमी, फील्ड में लीसा दोहन कार्य, मानव वन्य जीव संघर्ष से संबंधित कार्य समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।

विभाग की ओर से जबरन लीसा दोहन मामले में वन आरक्षियों को किया जा रहा है परेशान

नगर के एनटीडी स्थित वन चेतना केंद्र में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आरोप लगाया कि लीसा दोहन की प्रक्रिया में वन आरक्षियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि विभाग की ओर से जबरन लीसा दोहन मामले में वन आरक्षियों को परेशान किया जा रहा है, जबकि अवैधानिक लीसा दोहन कार्य में लिप्त लीसा ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वानिकी कार्य व वन पंचायतों कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

चेतावनी दी कि जल्द ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो लीसा कार्य का समस्त कार्मिक विरोध करेंगे। इसके अलावा मानव वन्य जीव संघर्ष, वन एवं वन्य जीव की सुरक्षा, वानिकी कार्य व वन पंचायतों कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।

मौजूद रहे

इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन गड़िया, हीरा सिंह बिष्ट, संजय सिंह रावत, बलवंत भंडारी, रोशन कुमार, पूनम पंत, किशोर चंद्र, जगदीश सिंह, त्रिभुवन उपाध्याय, कमलेश जोशी, नवीन चंद्र तिवारी, महेश चंद्र सिंह, खजान उपाध्याय, गोविंद पांडे, प्रकाश कुमार, तरूण कुमार, दिनेश भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, कुंदन सिंह, धीरज, मंजू, कविता मेहता समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।