अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों की मासिक बैठक में नगर की तमाम समस्याओं पर की गई चर्चा

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक में तमाम मुद्दों पर मंथन किया गया। साथ ही नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

शहर में सभी जगह सिटी बस, ई-रिक्शा संचालन करने की उठाई मांग

शनिवार को नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में कर्मचारियों ने नगर में रोडवेज बस स्टेशन के लोअर मालरोड मे शिफ्ट होने के बाद पूर्वत: मालरोड से दो बसों के संचालन, संग्राहलय भवन के बहुउद्देशीय भवन बन जाने पर इसमें बुकिंग कांउटर व पूछताछ कक्ष खोलने, मनमानी मजदूरी पर रोक लगाने और नियम मजदूरी तय करने समेत नगर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सभी जगह सिटी बस, ई-रिक्शा संचालन करने की मांग उठाई।

मौजूद रहे

बैठक अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. पीसी जोशी और संचालन सचिव आरपी जोशी ने किया। इस मौके पर टीएस कड़ाकोटी, नारायण दत्त पांडे, महेश चंद्र आर्या, एएस कार्की, गंगा सिंह फर्त्याल, एमबी साह, मदन सिंह मटेला, हीरा सिंह पलनी, नवीन चंद्र जोशी, दीवान सिंह, मनोहर सिंह नेगी, गणेश सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी, रमेश चंद्र पंत आदि मौजूद रहे।