अल्मोड़ा: रंजिश के चलते मां बेटी से मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के जैंती में दो लोगों से मारपीट करने का मामला सामने आया है।

पुलिस में दी तहरीर

मिली जानकारी के अनुसार घटना 27 नवंबर की है। जिस पर बराकोट नवाड़ा निवासी प्रेमा देवी ने लमगड़ा थाने में तहरीर दी। जिससे कहा है कि गांव के ही मोहन राम का परिवार उनसे रंजिश रखता है। 27 नवंबर को आरोपी महिला पनुली देवी व उसकी बेटी कृष्णा ने गाली गलौज शुरू कर दी। पनुली देवी के बेटे राकेश कोहली व मनप्रीत लाठी-डंडे लेकर आए।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में शनिवार को लमगड़ा पुलिस ने एक ही परिवार की महिला, उसके दो बेटे और एक बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।