अल्मोड़ा: अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की हुई मासिक बैठक, लिया निर्णय, 17 सितंबर से शुरू होगा मंदिर का सौन्दर्यकरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की मासिक बैठक आज रविवार को मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।

लिया यह निर्णय

जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ी गयी तथा उसका अनुमोदन किया गया। सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि मंदिर के सौन्दर्यकरण का कार्य दिनाक 17 सितम्बर से प्रारंभ कर लिया जायेगा जो नवरात्री से पूर्व पूरा कर लिया जायेगा।

बैठक का आयोजन

सर्वसम्मती से प्रबन्ध कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें अशोक धवन, हेमन्त रावत विजय रावत, मनोज साह, भूपाल गड़िया, पुनीत बगडवाल, मनीकरण गुप्ता, संजय गुप्ता, महेंद्र सिंह रावत, भानू साह, बालादन्त काण्डपाल, कमलेश कनवाल, अभय साह, गोविन्द कनवाल पुष्कर कनवाल बसन्त कनवाल, राजा साह, आनन्द कनवाल को शामिल किया गया। समिति द्वारा जिला योजना के सदस्य अजय वर्मा का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने मंदिर के सौन्दर्यकरण हेतु पाँच लाख रुपये समिति को प्रदान किए।

रहें उपस्थित

बैठक में राहुल गिरी महाराज, रामअवतार आग्रवाल, कैलाश चन्द्र जोशी, दिनेश गोयल, पूरन चन्द्र भट्ट, राजेन्द्र बिष्ट, दीपक तिवारी, कुन्दन सिंह बिष्ट, मनीष साह, कैलाश साह, पुष्कर कनवाल, दिनेश जोशी, हर्षित राणा, कमल वर्मा, पवन राणा, बलवन्त सिंह, मनोज वर्मा, दीपक चन्द्र जोशी, हरिकृष्ण, निर्मल, अमित कनवाल, अनिल कनवाल, दिनेश कनवाल, कमलेश कनवाल, दीप जीना, रविन्द्र कनवाल राहुल कनवाल, पुष्कर कनवाल, मुकेश जोशी, कमल जोशी, हीरा भाकुनी, मोनिका भाकुनी, नरेंद्र लाल साह, कृष्ण मुरारी अग्रवाल आदि उपास्थित रहे।