अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस एवं एसओजी ने मिलकर चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर अनावरण कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक 06.12.2021 को कोतवाली अल्मोड़ा में वादी श्री सचिन बिष्ट पुत्र विक्रम सिंह निवासी दौलाघट हाल निवासी ब्राइट एंड कार्नर अल्मोड़ा द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने के सम्बन्ध में, तथा वादिनी आशा देवी पत्नी बलवंत सिंह निवासी खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा द्वारा अपनी दुकान से 05 हजार रू0 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी।
पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त दोनों घटना में एक ही  व्यक्ति का सम्मिलित होना पाया गया।

मोबाइल फोन व 05 हजार रु0 सहित शत प्रतिशत बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी

आज दिनांक 07.12.2021 की रात्रि लगभग 12.15 बजे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति केशव थापा उम्र 32 वर्ष पुत्र टीका राम निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन व 05 हजार रु0 सहित शत प्रतिशत बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम

उ0नि0 श्री बृजमोहन भट्ट , का0 खुशाल राम,
का0 राजेश भट्ट (एसओजी अल्मोड़ा), का0 संदीप सिंह (एसओजी अल्मोड़ा) शामिल रहे ।