अल्मोड़ा: मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलशयात्रा का आयोजन, ली पंच प्रण की प्रतिज्ञा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के अल्मोड़ा/रानीखेत/मौलेखाल/द्वाराहाट में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत कई जगह अमृत कलशयात्रा निकाली गई।

निकाली कलश यात्रा

इस मौके पर लोग घरों से चावल और मिट्टी लाए। इसे अमृतकलश में एकत्र किया गया। जिसके बाद राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों और विद्यार्थियों ने पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली। वहीं रानीखेत के शीतलाखेत महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा ने देशभक्ति की भावना विकसित करने का आह्वान किया। इसके अलावा सल्ट के विकासखंड मुख्यालय मौलेखाल में स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली। वहीं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआईटी) द्वाराहाट के विद्यार्थियों ने परिसर से ब्लॉक मुख्यालय तक अमृत कलश यात्रा निकाली गई।स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाएं, पीआरडी जवान शामिल रहे।