अल्मोड़ा: गर्भवती को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस सड़क से पलट कर मकान की छत पर गिरी, स्टेयरिंग लॉक होने से हुआ हादसा

गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस सड़क से पलटकर छत पर जा गिरी।जैसे ही लोग घर से बाहर निकले तो छत पर एंबुलेंस पलटी हुई थी । हादसे में गर्भवती महिला समेत तीन लोगों के घायल होने की खबर है ।

अनियंत्रित होकर सड़क से मकान की छत पर गिरा वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक गर्भवती दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी को ग्राम गंगोड़ा से राजकीय चिकित्सालय रानीखेत को लाते समय किलकोट में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी और धर्मा देवी पत्नी स्व. भूपेन्द्र राम के मकान के छत में पलट गई। इस एंबुलेंस में चालक मनोहर पुत्र केशव राम, एएनएम सुषमा पुत्री गणेश दत्त जोशी, मरीज 29 वर्षीया दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी, 65 वर्षीया राधिका देवी एवं 50 वर्षीय टीका राम पुत्र किशन राम सवार थे। इसमें राधिका देवी पुत्री किशन राम को हायर सेन्टर रेफर किया गया है।वहीं अन्य 04 व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी हैं, जिनका उपचार गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में चल रहा है।

स्टेयरिंग लॉक होने से हुआ हादसा

रानीखेत थाने के कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि एंबुलेंस चालक ने हादसे का कारण स्टीयरिंग लॉक होना बताया है। चालक के मुताबिक, वो मोड़ काट रहा था, लेकिन स्टेयरिंग लॉक हो गया और एंबुलेंस सड़क से नीचे एक मकान की छत में जाकर पलट गई। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में सवार दीपा नेगी, उसके तीमारदार राधिका देवी और किशन राम को चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज रानीखेत के अस्पताल में चल रहा है।