अल्मोड़ा : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका गया ।
ऐसी टिप्पणी करना घोर निंदनीय है :विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान
भाजपा सदस्यों द्वारा कहा गया कि
सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब में हिंदूवादी संगठनों के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते हुए हिंदूवादी संगठनों की तुलना बोको हरम व आईएसआईएस जैसे संगठनों से की गई जो कि घोर निंदनीय है इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियों से इतना डर गए हैं कि वह मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं प्रदेश महामंत्री सुरेश भट ने कहा के हिंदुत्व और हिंदू जीवन दर्शन पर इस प्रकार के अमर्यादित टिप्पणी कांग्रेसी नेताओं के अवसाद को प्रदर्शित करती है विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा की सनातन संस्कृति का ध्वजवाहक हिंदुत्व हमेशा से सत्य सत्य व शांति का समर्थक रहा है ऐसी टिप्पणी करना घोर निंदनीय है नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा की समाज को बांटने वाले और देश में तुष्टीकरण के आधार पर विवादित बयान देने वाले ऐसे नेताओं का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा उन्होंने सलमान खुर्शीद व राशिद अल्वी के बयानों की कड़ी निंदा की ।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला प्रदेश महामंत्री सुरेश, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा, जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, महिपाल बिष्ट, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री मनोज जोशी, नगर मंत्री दीपक पांडे, नगर उपाध्यक्ष बीना नयाल रोहित साह, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य जिला महामंत्री महिला मोर्चा लीला बोरा, निर्मला जोशी, शक्ति केंद्र संयोजक विद्या बिष्ट, कृष्ण बहादुर सिंह, विवेक वर्मा कैलाश वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा, दीपक उप्रेती निशा बिष्ट, जय सहगल, रोहित भोज, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।