अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अधीन बेस अस्पताल की ओपीडी में एनल फिशर के मामले बढ़ रहे हैं।
बढ़ रहें यह मरीज
जानकारी के अनुसार यहां हर महीने करीब 50 से अधिक मरीज पंहुच रहें हैं। जिनमें औसतन 20 से अधिक युवा शामिल हैं। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. धीरज राज ने बताया कि एनल फिशर एक दर्दनाक बीमारी है, जिसमें मलाशय के आसपास की त्वचा में छोटी सी दरार आ जाती है। यह दरार आमतौर पर मलाशय के पिछले हिस्से में होती है और इसमें दर्द, खून बहना और जलन जैसे लक्षण देखे जाते हैं। ऐसे में फाइबर युक्त आहार का सेवन करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। मसालेदार भोजन से बचें।नियमित रूप से व्यायाम करें।