अल्मोड़ा: कार्य बहिष्कार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, 1860 आंगनबाड़ी केंद्रों में लटके है ताले

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी है। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती वे काम पर नहीं लौटेंगी।

कार्य बहिष्कार जारी

मिली जानकारी के अनुसार उनके कार्य बहिष्कार करने से जिले भर में 1860 आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटक गए हैं, इससे 29 हजार बच्चों का पुष्टाहार भी बंद है। इससे विभाग की चिंता भी बढ़ गयी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 18 हजार रुपये मानदेय देने की मांग पर कार्य बहिष्कार पर हैं।