अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने धरना दिया।
उठाई यह मांग
जिसमें उन्होंने गांधी पार्क में धरना देकर विरोध जुलूस निकाला। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों का निराकरण की मांग उठा रही है। लेकिन लगातार शासन प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है। जिससे कार्यकत्रियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने 18 हजार मानदेय देने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत होने पर 10 लाख की धनराशि दिए जाने, सेवानिवृत्ति की आयु 60 की जगह 62 साल किये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाने, कार्य के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध कराने, यात्रा भत्ता और ढुलान छह महीने के अंतर्गत उपलब्ध कराने समेत केंद्रों का मासिक किराये का समय पर भुगतान करने आदि मांगे उठाई।
दी यह चेतावनी
साथ ही जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने भी समर्थन दिया।
रहें मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रजनी बगड़वाल, उपाध्यक्ष मनोरमा बनौला, ब्लॉक अध्यक्ष लीला पांडे, सुषमा, बीना जोशी, दीपा देवी, कमला जोशी, कमला कार्की, कमला भट्ट, शांति साह, माया भट्ट समेत बड़ी संख्या में कार्यकत्रियां मौजूद रही।