अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाया गया सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से मोहा मन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में बीते कल गुरूवार को सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन स्कूल नौगांव रीठागाड़ का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ।

यह रहें मुख्य अतिथि

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल सैल अल्मोड़ा के प्रबंधक तारु तिवारी व श्री श्री मां आनंदमई पब्लिक मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक दरवान सिंह रावत रहे।

कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा थीम: भक्ति, मातृशक्ति, लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिव तांडव शिव महिमा,  तत्पश्चात कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी  गीत, देश भक्ति नाटक, गीत संगीत के सुंदर कार्यक्रमों के साथ-साथ नशा मुक्ति,  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,  स्वास्थ्य संबंधी,  शिक्षा, प्रदूषण तथा पर्यावरण से संबंधित मनमोहक प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। साथ ही बच्चों द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिखाया।

की यह मांग

विद्यालय के प्रबंधक ललित मोहन भट्ट ने विद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला तथा भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं विधायक मनोज तिवारी का विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध करवाने पर आभार प्रकट किया। विद्यालय को भवन व संस्था द्वारा कंप्यूटर दिलवाने की मांग की।

रहें मौजूद

इस दौरान प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह चम्याल,  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूरन सिंह,  डीएस रावत, गोपाल राम, चंदन सिंह, हीरा बल्लभ, नरेंद्र मेहता, जगत सिंह, प्रीति भट्ट, महेश नेगी,  बसंत बल्लभ भट्ट, हेम भट्ट,  आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार ने किया।