अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में पार्वती कान्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना का 14 वां वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनाया गया।
यह रहें मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी अल्मोड़ा के प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रादेशिक , क्षेत्रीय , तथा बॉलीवुड गानों में शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में अपनी अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
रविवार को पार्वती कान्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना का 14वां वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना तथा गणेश जी की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कुमाऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी, हरियाणवी, देश भक्ति गीतों तथा नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दिया। छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य तथा समूह नृत्य से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।
किया गया सम्मानित
इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा योग तथा एरोबिक्स की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सभी अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियां की सराहना की। कार्यक्रम के बीच में अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही साथ स्कूल से पास आउट हो चुके टॉपर छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य मनोज आर्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।
यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान समाजसेवीका आनंदी मेहरा, दीवान सिंह राणा, विनोद मेहरा, चंदन सिंह सुपयाल, मनोज कुमार, मोहित पांडे, सागर मेहरा, लक्ष्मी जडौत, रेनू मेहरा, बीना बोरा, उमा जीना, गीतिका भट्ट, राजू बोरा, नंदन सिंह मेहरा, राकेश मेहरा, मनोज मेहरा, जगदीश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।