अल्मोड़ा: बोर्ड विद्यार्थियों के लिए पास होने का एक और मौका, एक क्लिक में पढ़े पूरी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते माह 30 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। वहीं उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका मिलेगा।

करना होगा आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार जिले में 6788 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा दी थी जिसमें 464 विद्यार्थी असफल रहे। वहीं इंटर में 6023 विद्यार्थियों में से 495 विद्यार्थी असफल रहें। इन विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका मिलेगा। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के मुताबिक हाईस्कूल में दो और इंटर की मुख्य परीक्षा में एक विषय में फेल विद्यार्थी अंक सुधार परीक्षा दे सकेंगे।

फिर देंगे अंक सुधार परीक्षा

बताया है कि विद्यार्थियों को इसके लिए अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। जिसके बाद विद्यालय से प्राप्त आवेदनों को बोर्ड कार्यालय को भेजेगा। जिसमें आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।