अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में आयोजित की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में नवगठित 14 सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी की पहली बैठक शुक्रवार आयोजित की गई। जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। छात्र-छात्राओं से भी रैगिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

अज्ञात की ओर से मेडिकल कॉलेज में रैगिंग को लेकर की गई थी शिकायत:

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से हल्द्वानी स्थानांतरण हुए एक छात्र के छात्र रैगिंग की गई है।

14 सदस्यीय कमेटी की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा:

जिसके बाद भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद नई दिल्ली ओर हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा देहरादून के निर्देश पर कॉलेज में 14 सदस्यी एंटी रैगिंग टीम गठित की गई। जिसकी पहली बैठक शुक्रवार को हुई। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव रखे।

रैगिंग होने की बात को नकारा:

वहीं छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इधर छात्र-छात्राओं ने भी रैगिंग होने की बात को नकार दिया।