अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नवंबर में कण्डोलिया मैदान पौढ़ी गढ़वाल में अंडर-10, अंडर-15 व अंडर- 20 बालक-बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है।
इस दिन होगा चयन
यह आयोजन सात नवम्बर से नौ नवम्बर तक कण्डोलिया मैदान पौढ़ी गढ़वाल में होगा। इसके लिए अल्मोड़ा जिले की टीम की ओर से भी प्रतिभाग किया जाना है। जिले की टीम का चयन पांच नवम्बर को अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में होगा। इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने जानकारी दी।