अल्मोड़ा: आरतोला में हुए डबल मर्डर हत्याकांड का खुला राज, शराब के नशे में कर दिया कत्ल, 4 लोग गिरफ्तार

अल्मोड़ा: बीते दिनों आरतोला में हुए हादसे का खुलासा हो गया है । घटना शुक्रवार की है जब अल्मोड़ा के आरतोला में कुछ लोगों ने सुबह -सुबह एक जलती हुई कार खाई में देखी । जब लोगों ने पास जाकर देखा तो गाड़ी के अंदर दो व्यक्ति मिले । जिसमें एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला । और दूसरा तड़पता हुआ पाया गया । इसकी जानकारी लोगों द्वारा राजस्व पुलिस को दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने  व्यक्ति को अल्मोड़ा अस्पताल भेजा । जहाँ से उसे हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया  । और उपचार के दौरान दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया ।

सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

इस हत्याकांड में रविवार को 4 लोगों की गिरफ्तारी कर दी गयी है । और 3 लोग अभी भी फरार चल रहे है । इनके खिलाफ मृतक परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी । पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब पीने के बाद झगडे के कारण मर्डर को अंजाम दिया गया । जानकारी के अनुसार हत्या मामले में नरेंद्र निवासी दियारी, जगदीश सिंह (जितेंद्र ) निवासी खसपड़, कमलेश नेगी निवासी मल्ला धोनी, कमल राणा निवासी पनुवानौला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य से छेड़छाड़ करने सहित सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले  सात लोग केदारनाथ गये हुए थे । रुद्रप्रयाग में उनका वाहन ख़राब हो गया । वह जैसे- तैसे वाहन अल्मोड़ा तक लाये और यहां एक मेकैनिक के वहां गाडी खड़ी कर अपने परिचित  ड्राइवर शैल निवासी सिब्बन सिंह  की गाड़ी को लेकर आरतोला गये । यहां पर वह एक गेस्ट हाउस में रुके । और यहां उन्होंने शराब पीकर मामूली सी बात को लेकर झगड़ा कर दिया । जिसके बाद उन्होंने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी । इस दौरान सिब्बन की मौत भी हो गयी । 7 आरोपियों ने मिलकर दोनों युवकों को 3 किमी दूर घटना स्थल पर ले गए । और इस घटनाक्रम को हादसा दिखाने के लिए गाडी को सड़क से नीचे खाई में धकेल दिया । इस बीच गाड़ी पेड़ में अटक गई । और आरोपियों ने पेट्रोल डालकर गाडी में आग लगा दी । और सुबह होते ही जंगल की ओर फरार हो गए ।

नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी

दन्या के आरतोला की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नेपाल भागने के फिराक में थे। लेकिन उनका यह इरादा कामयाब नहीं हो सका। नेपाल भागने से पहले ही राजस्व टीम ने चार आरोपियों को आरतोला स्थित सिकलना के जंगल से धर दबोच लिया। जिसके बाद टीम आरोपियों को राजस्व चौकी ले आई। पूछताछ में आरोपियों के कई खुलासे किये।