चैत्र नवरात्र शुरू होते ही अल्मोड़ा में फलों के दामों में इजाफा हो गया है। सभी प्रकार के फलों में 10 से 20 फीसद तक का उछाल आया है। नवरात्र में व्रतधारी अधिक दाम चुकाकर फल खरीदने को मजबूर हैं।
सभी प्रकार के फलों के दामों में दस से बीस फीसद का इजाफा:
नगर में नवरात्र शुरू होते ही सभी प्रकार के फलों के दाम बढ़े हैं। नवरात्र में अधिकतर लोग व्रत रखते हैं। खाने के तौर पर फलों का सेवन करते हैं। वहीं घरों में शाकाहारी भोजन बनता है। लोग इन दिनों फल व सब्जियों का सेवन अधिक करते हैं। ऐसे में व्रत करने वाले लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।
सेब के दाम 120 से बढ़कर 150 तक पहुंचे, अन्य फल भी हुए महंगे:
सेब कहीं 150 रुपये किलो तो अनार 130-150 रुपये किलो बिक रहा है। केले का भाव भी बढ़ा हुआ है। कहीं 50 रुपये दर्जन तो कही 60 रुपये दर्जन बिक रहे हैं। इसी तरह से सब्जियों के दाम भी मध्यम वर्गीय परिवारों के घर का बजट बिगाड़ रहे हैं।
फलों के दाम:
फल पहले अब
सेब 130 – 150
अनार 120 – 160
केला 40 – 50
अंगूर 80 – 100