अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ रहीं डिहाइड्रेशन की समस्या, डाॅक्टर्स ने दी यह सलाह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। जिसमें बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पंहुच रहें हैं।

रोजाना अस्पताल पंहुच रहें मरीज

मिली जानकारी के अनुसार गर्मी में लोगों में डिहाइड्रेशन की समस्या भी बढ़ने लगी है। जिला अस्पताल में हर दिन दस से 15 ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। जिन्हें इस तरह की समस्या हो रही है। गर्मी में इजाफा होने से लोगों के शरीर में पानी की कमी हो रही है। इससे लोग डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं।

अधिक से अधिक पिएं पानी

इस संबंध में जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ हरीश आर्या ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोगों को पर्याप्त पानी पीना चाहिए। साथ ही धूप में भी उन्हें अधिक समय नहीं रहना चाहिए।