अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के दन्या में एक बुजुर्ग को मारने की कोशिश की। जिस पर पुलिस में तहरीर सौंपी है और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बुजुर्ग को मारने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अण्डोली निवासी नीमा पाण्डे ने बताया कि 22 अप्रैल को उनके ससुर लक्ष्मी दत्त पांडे घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें बचाया। वहीं आरोपी फरार हो गये। इस घटना में ससुर गंभीर रूप से झुलस गये। प्राथमिक उपचार के बाद ससुर को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।