आज मंगल दीप विद्या मंदिर द्वारा बाड़ेछीना डाक बंगला में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मंगल दीप विद्या मंदिर द्वारा विशिष्ट बच्चो के बारे में उपस्थित अभिभावको को विस्तृत जानकारी दी गई। विशिष्ट बच्चो के शिक्षण में मंगलदीप विद्या मंदिर की अध्यापिका भावना लटवाल ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को हमें समान्य विचारधारा में लाने के लिए मंगल दीप द्वारा क्या – क्या कार्य किये जाएं, मंगल दीप के कुछ बच्चे जो राष्ट्रीय एवम अन्तराष्ट्रीय खेलो में भारत एवं मंगलदीप का नाम रोशन कर चुके है। उनके बारे में बताते हुए, उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।
विभिन्न थेरेपियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी
डा भुवन चन्द्र भट्ट ने दिव्यांगता के बारे में बताते हुए विभिन्न एवं विशिष्ट लक्षणों की पहचान एवं उपचार हेतु विभिन्न थेरेपियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत बताया ।
इन बच्चों के बुद्धिमत्ता, व्यवहारिक, शारीरिक मानसिक लक्षण के उपचार के बारे में प्रयुक्त विभिन्न थेरेपियो के बारे मे की जानकारी दी ।
बसन्ती गैडा मैम द्वारा बच्चो की विभिन्न श्रेणियों के बारे में अभिभावको को बताया
8 अभिभावकों को यू० डी० आई०डी० कार्ड एवं लोकल लेवल गर्जियन शिप के लिए बताते हुए बताया कि किस तरह से इनको बनाया जाता है। एवं मंगलदीप विद्यालय इन कार्ड बनाने में कैसे सहायता करता है। इनके फायदे बताते हुए बताया कि बिना लोकल लेवल गर्जियन के भविष्य में दिव्यांग के रख रखाव की जिम्मेदारी पूर्ण रूप किस व्यक्ति विशेष को हो ये ग्रुप माता पिता सुनिश्चित कर सकेंगे।
बसन्ती गैडा मैम द्वारा बच्चो की विभिन्न श्रेणियों के बारे में अभिभावको को बताया । अभिभावकों के सवालो पर उन्हे बताया कि कैसे आप इन बच्चों को विभिन्न श्रेणियो के अनुसार पढ़ा सकते हैं, और किस श्रेणी के बच्चे को व्यवसायिक कार्यक्रम से जुड़ा सकते हैं।
कैंडल कार्ड, धूप बत्तियों, बताशों, एवम हर्बल के बारे में जानकारी बताई गई
अध्यापिका चित्रा थापा ने अभिभावकों को मंगलदीप के व्यवसायिक कार्यों के बारे में उपस्थित अभिभावकों को बताते हुए बच्चों द्वारा बनाए गए कैंडल कार्ड, धूप बत्तियों, बताशों, एवम हर्बल के बारे में जानकारी बताई गई । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के प्रतिभाग को सभी ने सराहा एवम बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए विद्यालय के योगदान को सभी ने प्रोत्साहित किया ।
अभिभावकों को सरकार द्वारा उपलब्ध जानकारी एवम सुविधा जानकारी के साथ मंगलदीप विद्यालय ने अभिभावकों को जागरूक किया । शिविर में सभी बच्चों ने एवम अभिभावकों ने प्रतिभाग किया ।