अल्मोड़ा: जेल समीक्षा दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बंदियों को मूल अधिकारों की दी जानकारी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने बुधवार को जेल समीक्षा दिवस पर जिला कारागार में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कारागार में बंदियों को उनके अधिकार, प्ली बारगेनिंग, रेमिशन और कम्युनिकेशन बंदियों के मूल अधिकारों की जानकारी दी गई।

साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी, घोटालों आदि विषयों के संबंध में दी जानकारी

जागरूकता कार्यक्रम में विधिय सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा ने बंदियों को साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी, घोटालों आदि विषयों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बंदियों की समस्याओं को सुना और विधिक सहायता के लिए परामर्श दिया। बताया कि यदि बंदी को अपने मामले में पैरवी के लिए अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में स्थित बैरकों, रसोईघर, खाद्य समाग्री, चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया।

मौजूद रहे

इस मौके पर अधिवक्ता मनोज सिंह बृजवाल, पैरा लीगल वालंटियर नीता नेगी, जेल पैरा लीगल वालंटियर सुंदर रौतेला आदि मौजूद रहे।