अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 07.06.2024 को देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन व विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उ0नि0 सुशील कुमार थाना धौलछीना के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा महिला कल्याण, सी0डब्यू0सी0, जिला बाल संरक्षण इकाई अल्मोड़ा, चाइल्ड हैल्प लाईन, विधि परियोजना अधिकारी आदि विभागों के साथ संयुक्त रुप से धौलछीना क्षेत्र के समस्त होटल, ढाबों, रिजार्ट आदि स्थानों पर बाल एवं किशोर श्रमिकों के बचाव एवं पुनर्वास के सम्बन्ध में अभियान चलाकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
रहें मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान अ0उ0नि0 जगदीश प्रसाद, म0हे0कानि0 मुन्नी देवी, कमला मनराल (महिला कल्याण), गीता उपाध्याय, भगवती प्रसाद पाण्डे, चन्द्रा लटवाल, त्रिलोक सिंह लटवाल (सी0डब्यू0सी0), कमला कोस्यारी (जिला बाल संरक्षण इकाई अल्मोड़ा), मोहित जोशी, प्रदीप फुलारा (चाइल्ड हैल्प लाईन), अभिलाषा तिवारी (विधि सह परियोजना अधिकारी), राजेन्द्र बिष्ट (चाइल्ड हैल्प लाईन) मौजूद रहे।