अल्मोड़ा: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों लेकर आम जनमानस को किया जागरूक

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर के नंदादेवी मंदिर परिसर से शुरू होकर मालरोड स्थित चौघानपाटा तक आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक किया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

लोगों को नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए जागरुक करने का किया गया आह्वान

नगर के जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी अनुराधा त्रिपाठी ने किया। उन्होंने लोगों को नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए जागरुक करने का आह्वान किया। जिला नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान विनोद कुमार राठौर ने कहा कि नशा एक अभिशाप है, जो भारतीय समाज में व्यापक रूप से पाया जाता है। जो लोग नशे के आदी बन चुके हैं और बिना नशे के नहीं रह पाते हैं, उन्हीं लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार नशा मुक्ति भारत अभियान को चला रही है। जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में संतोष, स्नेहा, गौरव और मीनाक्षी ने बाजी मारी

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित भाषण, निबंध, चित्रकला-पोस्टर, भाषण, श्लोगन और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में केवी रानीखेत के संतोष सावंत, स्लोगन में राबाइका बाड़ेछीना की स्नेहा आर्या, चित्रकला-पोस्टर राइंका सलौंज के गौरव कुमार, निबंध में जीजीआईसी अल्मोड़ा की मीनाक्षी भोजक और नाटक प्रतियोगिता में अउराइका द्वाराहाट प्रथम स्थान पर रहा।

मौजूद रहे

यहां प्रधानाचार्या सुधा उप्रेती, डॉ. कपिल नयाल, राजेश बिष्ट, मनमोहन चौधरी, डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ. दीपा जलाल, डॉ. प्रकाश पंत, डॉ. दीप जोशी, डॉ. हेम तिवारी, नीतू सूद, तनुजा गड़िया, कुंदन कनवाल आदि मौजूद रहे।