अल्मोड़ा: मुख्य बाजार में दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना जनता के अधिकारों पर सीधा हमला- युसूफ तिवारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत की जन वीर नौजवान सभा की प्रांतीय अध्यक्ष और देवभूमि व्यापार मंडल के जिला महासचिव युसूफ तिवारी ने नगर पालिका बोर्ड मीटिंग में लिए गए उस प्रस्ताव को जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि मुख्य बाजार में सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक दो पहिया वाहनों के आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।

की यह मांग

इस निर्णय को बहुत ही जन विरोधी बताते हुए कहा कि बोर्ड मीटिंग में लिया गया यह निर्णय बाजार में रह रही जनता के अधिकारों पर सीधे हमला है। युसूफ तिवारी ने कहा कि यदि नगर पालिका परिषद द्वारा बाजार के गेट को बंद किया जाता है तो उसका पूर्ण विरोध किया जाएगा। युसूफ तिवारी ने यह भी मांग की की थाना बाजार से लाल बाजार तक ई रिक्शा का संचालन किया जाए‌। जिससे बुजुर्ग बीमार एवं महिलाएं बाजार में आवाजाही कर सके तथा नगर के बीचो-बीच स्थित जिला अस्पताल तक आना जाना सुगम हो सके।

रविवार को बाजार में लाई जाए गैस गाड़ी

जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान महंगाई के दौर में बाजार में रह रहे परिवारों के लिए गैस सिलेंडर मांगने पर भी नेपालियों को लगभग ₹100 देना पड़ता है । यह खर्चा बाजार में रह रहे परिवारों के ऊपर अतिरिक्त भार है इसलिए हम यह मांग करते हैं कि प्रत्येक रविवार को गैस की गाड़ी को बाजार में लाया जाए तथा बाजार में रह रही जनता को सुविधा देते हुए फालतू के आर्थिक नुकसान से बचाया जाए।